न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टी-20 में 80 रनों से हराया
पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से हरा दिया है. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत ने अपना पहला विकेट 18 रन पर खो दिया था उसके बाद भारत के सभी विकेट छोटे–छोटे रनों के अन्तराल के बाद गिरते चले गए. इस तरह भारत की पहले टी-20 मैच में एक शर्मनाक हार हुई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए.
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्याद विकेट टिम साउथी ने लिए टिम ने चार ओवेरों में 17 देकर चार विकेट चटकाए.
वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही.
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप की. न्यूजीलैंड की ओर से टिम सीफेर्ट ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी केवल 43 गेंदों में खेली.
भारत के गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया. उन्होंने 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए.