सरकार ने ट्विटर से आठ अकाउंट स्थगित करने की मांग की


indian govt asked twitter to take down 8 accounts

 

गृह मंत्रालय ने ट्विटर से अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत आठ ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाने की मांग की है. सरकार ने कहा है कि इन ट्विटर अकाउंट्स के जरिए लगातार देशी विरोधी गतिविधियां हो रही हैं.

सरकार ने @kashmir787 (वॉइस ऑफ कश्मीर), @Red4Kashmir (मदिहा शकील खान), @arsched (अरशद शरीफ), @mscully94 (मैरी स्कली), @sageelaniii (सैयद अली शाह गिलानी), @sadaf2k19, @RiazKha61370907 और RiazKha723 के ट्विटर अकाउंट स्थगित करने की मांग की है.

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सुझाव आईटी एक्ट के तहत दिए गए हैं. सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि इन अकाउंट्स के जरिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ देश विरोधी मुहिम चलाई जा रही थी.

अधिकारी ने कहा कि “ये ट्विटर अकाउंट्स फेक हैं और ये दुनिया भर में कश्मीर में परिस्थितियों की गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं.”

इस पर ट्विटर ने ये कहते हुए प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया कि वो सुरक्षा और निजी कारणों से किसी एक अकाउंट पर टिप्पणी नहीं करते हैं.


Big News