गिरती अर्थव्यवस्था से घटा व्यापारियों का भरोसा


Jobs not generating as expected in America

 

बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) के मामले में भारत लगातार पिछड़ रहा है. ऐसा लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी बरकरार रहने की वजह से हुआ है.

बीसीआई को नेशनल कॉन्सिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) जारी करता है.

नेशनल कॉन्सिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च एक दिल्ली स्थित इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च और मैक्रोइकोनॉमिक्स के लिए थिंक टैंक है.

एनसीएईआर के मुताबिक 2019-20 में जुलाई से सितंबर के दूसरी तिमाही में बिजनेस सूचकांक 103.1 पर पहुंच गया था. यह बीते वर्ष की तुलना में 22.5 फीसदी लुढ़का है.

अक्टूबर 2019 में पिछली तिमाही की तुलना में सूचकांक में 15.3 फीसदी की गिरावट हुई थी. हालांकि जुलाई केल महीने में थोड़ा बहुत इसमें बेहतरी हुई थी.

बीसीआई के जारी बयान के मुताबिक भारत में बिजनेस करने को लेकर नकारात्मक भावना गहरा रहा है.

यह सूचकांक चार मापदंडों पर आधारित है. इस सर्वेक्षण में देश के चार क्षेत्रों के छह शहरों में करीब 600 कंपनियों की प्रतिक्रिया पर आधारित है. उत्तर में दिल्ली और एनसीआर, पश्चिम में मुंबई और पुणे, पूर्व में कोलकाता और दक्षिण में बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं.


Big News