इंडोनेशिया: विपक्षी नेता सुबियांतो ने हार मानने से किया इनकार


Indonesia election: Joko Widodo re-elected as president

 

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को एक बार फिर से इंडोनेशिया का राष्ट्रपति चुना गया है. ये जानकारी देश के निर्वाचन आयोग ओर से जारी की गई है.

उधर विपक्षी नेता पराबोवो सुबियांतो ने इस चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है.

आयोग ने बताया कि ‘इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल’ के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं सेवानिवृत्त जनरल प्राबोवो सुबियांतो को हराया.

आयोग द्वारा 17 अप्रैल को हुए चुनावों की घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना थी, लेकिन अशांति और सड़कों पर प्रदर्शन के भय से परिणाम पहले की घोषित कर दिए गए.

आयोग ने बताया कि विडोडो (57) और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मारूफ आमीन ने क्रमश: सुबियांतो एवं सांडियागा यूनो के खिलाफ 55.5 फीसदी से लेकर 44.5 फीसदी तक के अंतर से जीत हासिल की.

अनधिकृत आंकड़ों के अनुसार विडोडो की जीत का पूर्वानुमान जताया गया था, लेकिन सुबियांतो (67) ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विडोडो की जीत को चुनौती देने का संकल्प लिया था और चेताया था कि इससे इंडोनेशिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो सकता है.


Big News