चोटिल विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक अग्रवाल होंगे शामिल


Injured Vijay Shankar will be replaced by mayank agarwal

 

भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव की उंगलियों में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गए और उनकी जगह अब मयंक अग्रवाल के टीम में शामिल होंगे. आईसीसी ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की अनुमति दे दी है.

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जसप्रीत बुमराह की गेंद से विजय के पैर की उंगलियां चोटिल हो गईं. उनकी स्थिति अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह स्वदेश लौट रहे हैं.”

बताया जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन मयंक अग्रवाल को ओपन करने के लिए कह सकता है क्योंकि वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि उनके आ जाने से अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में विफल होते हैं तो केएल राहुल को वापस से चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है.

इससे पहले बीसीसीआई ने आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी से विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल करने का आग्रह किया था. कमिटी ने इसकी मंजूरी दे दी है.


खेल-कूद