आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना के एक अधिकारी की मौत


India conducted military exercises in the South China Sea with the US, Japan and the Philippines

  PTI

विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है.

आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना सुबह उस वक्त हुई जब वह कर्नाटक के कारवार स्थित हार्बर में दाखिल हो रहा था.

एक अधिकारी ने बताया कि तेजी से कदम उठाते हुए पोत के चालक दल ने आग को नियंत्रित किया, जिससे इसकी लड़ाकू क्षमता को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंच पाया है.

नौसेना ने कहा कि लेफ्टिनेंट कोमोडोर डीएस चौहान ने प्रभावित हिस्से में आग बुझाने की कोशिशों की बहादुरी से अगुवाई की. आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण चौहान बेहोश हो गए.

उन्हें तुरंत इलाज के लिए कारवार स्थित नौसैनिक अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

घटना किन वजहों से और किन परिस्थितियों में हुई, इस बात की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ एन्क्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं.


Big News