2019 के बाद ‘हॉकी सीरीज टूर्नामेंट’ नहीं होंगे: अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ


International Hockey Federation will not make hockey series tournament after 2019

  Twitter

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ इस साल के बाद हॉकी सीरीज टूर्नामेंट नहीं कराएगा ताकि सदस्य संघ उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर और चैम्पियनशिप पर फोकस कर सकें.

प्रो लीग के पहले सत्र को सफल बताते हुए एफआईएच ने कहा कि इस साल के बाद हॉकी. सीरीज टूर्नामेंट नहीं होंगे जो विश्व कप और ओलंपिक क्वालीफायर भी होते हैं.

इसकी बजाए अधिक जोर उपमहाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंटों पर होगा.

यह फैसला नरिंदर बत्रा की अध्यक्षता में 15 और 16 मार्च को एफआईएच कार्यकारी बोर्ड की साल की पहली बैठक में लिया गया.

एफआईएच ने बयान दिया, “एफआईएच सीरीज टूर्नामेंट 2019 के बाद से नहीं होंगे जिससे राष्ट्रीय संघ उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर और चैम्पियनशिप पर फोकस कर सके.”

विश्व कप क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की भी समीक्षा की जाएगी.

पिछले साल शुरू हुई हॉकी सीरीज में वे सभी टीमें हैं जो पुरूष और महिला प्रो लीग का हिस्सा नहीं है. इसमें दो राउंड ओपन और फाइनल्स होंगे. एफआईएच रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमें सीधे फाइनल्स खेलेंगे जबकि बाकी टीमें ओपेन राउंड खेलेंगी. फाइनल्स में कुल 24 टीमें खेलेंगी.

कार्यकारी बोर्ड की अगली बैठक 28 और 29 जून को एम्सटर्डम में होगी.


खेल-कूद