सऊदी अधिकारियों पर जेफ बेजोस के फोन हैक का आरोप


Investigator says Amazon chief's phone hacked by Saudis

 

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के फोन हैक मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि बेजोस का फोन सऊदी सरकार की शह पर हैक किया गया था. इसकी जांच गाविन डि बेकर कर रहे थे.

इस मामले में बेजोस की अंतरंग तस्वीरें और टीवी एंकर लॉरेन सैंशेज के बीच बातचीत लीक कर दी गई थी.

दि गार्डियन लिखता है कि बेकर ने इस हैक को सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ समाचार पत्र की कवरेज से जुड़ा पाया. इस समाचार पत्र का मालिकाना हक बेजोस के पास है.

खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पिछले साल हुई थी. गाविन का कहना है कि इसी से नाराज होकर बेजोस के खिलाफ ये साजिश रची गई थी.

जांचकर्ता गाविन डि बेकर ने डेली बीस्ट में लिखे एक आर्टिकल में कहा कि जांच के बाद वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि बेजोस की निजी जानकारियां हासिल करने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों ने उनका फोन हैक किया था.

बेकर ने ‘द डेली बीस्ट’ वेबसाइट में लिखा, ‘‘ हमारे जांचकर्ताओं और कई विशेषज्ञों ने बेहद विश्वास के साथ यह निष्कर्ष निकाला है कि सऊदी अरब ने बेजोस का फोन हैक करके उनकी निजी जानकारियां हासिल की.’’

इससे पहले फरवरी में बेजोस ने ‘नेशलन एनक्वायरर्स’ टेबलॉयड पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. बेजोस का उनकी पत्नी मेकेंजी के साथ तलाक की घोषणा के बाद इस टेबलॉयड ने एक के बाद एक खबरें प्रकाशित की थी.

गार्डियन लिखता है कि जब इस बारे में सऊदी दूतावास के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले फरवरी में सऊदी विदेश विभाग ने नेशनल एनक्वायरर्स टेबलॉयड के साथ अपने किसी तरह के संबंध होने से इनकार कर दिया था.


ताज़ा ख़बरें