इराक ने अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने की बात कही


iraq wishes to mediate between iran and america stressful relationship

 

इराक ने अमेरिका और ईरान के बीच जारी गतिरोध में मध्यस्थता करने की पेशकश की है.

बीते शनिवार को ईराकी संसद के अध्यक्ष मोहमद हलबुसी ने कहा कि अगर बगदाद से कहा गया तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है.

मोहमद हलबुसी का यह बयान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ की दो दिवसीय इराक यात्रा के दौरान आया है.

हलबुसी का यह बयान सरकारी टीवी पर प्रसारित हुआ है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर करने के बाद से ही दोनों देशों (अमेरिका-ईरान) के बीच माहौल तनावपूर्ण है.

ईराकी टीवी पर प्रसारित फुटेज में विदेश मंत्रालय के अवर सचिव निजार खैराला ईरानी विदेश मंत्री जरिफ का स्वागत करते दिख रहे हैं.

हलबुसी का कहना है कि अगर हमसे कहा जाता है तो इराक अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है.


ताज़ा ख़बरें