इजराइल ने किए गाजा पर हवाई हमले, तनाव बढ़ा


Israeli attacks on Gaza, raises tensions

 

इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले किए हैं. इजराइल की ओर से कहा गया है कि ये हवाई हमले जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए हैं.

इजराइल का दावा है कि गाजा ने रविवार तड़के इजराइल पर रॉकेट दागे थे जिसके जवाब में इजराइल ने हवाई हमले किए हैं. इसी के साथ दोनों पक्षों के बीच तनाव बहुत अधिक बढ़ जाने का खतरा पैदा हो गया है.

गाजा के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार से बढ़े तनाव में इजराइली हमलों के चलते चार फलस्तीनियों की मौत हो गई. वहीं, इजराइल ने एक बच्चे एवं उसकी गर्भवती मां के मारे जाने के गाजा की रिपोर्ट को गलत बताया है.

इजराइली पुलिस और अस्पताल ने कहा कि गाजा सीमा के पास एशकेलोन शहर में रॉकेट हमले में 58 वर्ष के एक इजराइली व्यक्ति की मौत हो गई.

यह ताजा झड़प गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास के साथ हुई है जो संघर्ष विराम के तहत इजराइल से कुछ और छूट की मांग कर रहा है.

इजराइल ने कहा कि फलस्तीनी सीमा क्षेत्र से शनिवार से अब तक करीब 430 रॉकेट दागे गए हैं और उसके एयर फोर्स ने कई को रास्ते में ही नष्ट कर दिया.

इजराइली सेना ने कहा कि उसके टैंकों और विमानों ने करीब 200 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है.

सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कोनरीकस ने कहा कि इन ठिकानों में एक सुरंग भी शामिल थी जहां से चरमपंथी हमलों को अंजाम देते थे. गाजा शहर की दो बहुमंजिली इमारतें तबाह हो गईं.

इजराइल ने दावा किया कि इन इमारतों में से एक में हमास का सैन्य खुफिया एवं सुरक्षा कार्यालय भी था और अन्य इमारत में हमास एवं इस्लामिक जिहाद के कार्यालय थे.

वहीं तुर्की ने कहा है कि उसकी सरकारी संवाद समिति अनाडोलु का एक कार्यालय उस इमारत में स्थित था. साथ ही उसने इस हमले की निंदा की.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 14 माह के बच्चे एवं उसकी गर्भवती मां के साथ ही दो फलस्तीनी व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हुए.

राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ट्वीट किया, “गाजा में अनाडोलु एजेंसी के कार्यालय पर हुए इजराइली हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.”

वहीं विदेश मंत्री मेवलट कावुसोगलु ने कहा कि आम नागरिकों के खिलाफ हुए ये हमले “मानवता के विरुद्ध अपराध हैं.”

गोलाबारी जारी रहने के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहु ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया. हमास के सहयोगी इस्लामिक जिहादी ने एक बयान में कुछ रॉकेट दागे जाने की जिम्मेदारी ली और कहा कि वह और भी हमले के लिए तैयार हैं.

मिस्र एवं संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्थिति को शांत करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं जबकि यूरोपीय संघ ने गाजा से फौरन रॉकेट दागना बंद करने को कहा है.

अमेरिका ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की और कहा कि वह “इन घृणित हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के उसके अधिकार” का पूर्ण समर्थन करता है.


Big News