इसरो ने एमिसैट सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया


isro successfully lauches PSLV-C45 missions

  ANI

श्रीहरिकोटा से इसरो ने आज सुबह एमिसैट (ईएमआईएसएटी) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया. एमिसैट उपग्रह के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए है.

इस मिशन के तहत पहली बार इसरो पृथ्वी की तीन कक्षाओं में उपग्रह स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करेगा. मिशन पर इसरो और डीआरडीओ ने संयुक्त तौर पर काम किया है.

28 विदेशी नैनो उपग्रह में अमेरिका के 24, लिथुआनिया का 1, स्पेन का 1 और स्विट्जरलैंड का 1 सैटलाइट शामिल हैं.

एमिसैट उपग्रह का मकसद विद्युतचुंबकीय माप लेना है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि प्रक्षेपण की उलटी गिनती कल सुबह छह बजकर 27 मिनट पर शुरू हो गई थी.

चार चरणों वाला पीएसएलवी-सी45 श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्चपैड से सोमवार का सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया.

इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष एजेंसी के हिस्से में कई पहली चीजों का श्रेय आएगा जहां वह विभिन्न कक्षाओं में उपग्रह स्थापित करेगी और समुद्री उपग्रह अनुप्रयोगों समेत कई अन्य पर कक्षीय प्रयोग करेगी.


ताज़ा ख़बरें