सरकार अनुच्छेद 370 खत्म करेगी, जम्मू-कश्मीर को बनाएगी केंद्र शासित प्रदेश
सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में राष्ट्रपित की ओर से जम्मू-कश्मीर से संबंधित संकल्प पत्र पढ़ते हुए इस बात की घोषणा की.
अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के आदेश के बाद से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पूर्ण रूप से लागू नहीं रहेगा.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था.
गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अपनी विधायिका के साथ केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा के केंद्र के प्रत्यक्ष शासन के अंतर्गत रहेगा.
इस संकल्प के विधान बन जाने के बाद से लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा नहीं रहेगा. इसका प्रशासन सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाएगा.
गृह मंत्री ने राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर संकल्प पत्र पेश किया.
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी. जिसके बाद घोषणा की गई थी कि सरकार राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर के बारे में लिए गए फैसले पर घोषणा करेगी.