जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने अदल-बदल कर हिरासत में लेने की नीति अपनाई


jammu kashmir police doing revolving door arrested amid increased stone pelting incident

 

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने अब अदल-बदल कर लोगों को हिरासत में लेने की नीति अपनाई है.

श्रीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्तों में इस प्रक्रिया के तहत 1,500 युवाओं को हिरासत में लिया गया. इन युवाओं को पहले हिरासत में लिया गया और फिर कुछ दिनों में छोड़ दिया जाता है.

ईद के बाद बढ़ी पथराव की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार फिलहाल इसी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है. हिरासत में लिए जा रहे लोगों को एक दिन से लेकर दो हफ्ते तक जेल में रखा जा रहा है.

विरोध प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों की संख्या करने के उद्देश्य के तौर पर इस कदम को देखा जा रहा है.

द हिंदू की खबर के मुताबिक पांच अगस्त के बाद से 1,185 लोग अब भी पुलिस हिरासत में हैं. गिरफ्तार हुए लोगों में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के कई नेता शामिल हैं.
शुरुआती दो हफ्तों में कुल 3,200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के मुताबिक घाटी की जेलों में जगह की कमी के चलते भी हिरासत में लिए जाने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसे देखते हुए जेलों में पहले से बंद मुजरिमों को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की जेलों में हस्तांतरित भी किया जा रहा है.

शोरा के एक स्थिनीय युवा ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाम की नमाज के बाद वो अपने घर लौट रहा था और अचानक उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटना अगस्त के तीसरे हफ्ते की है, जब उसके इलाके में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे.

उसने कहा, वो भी उन दर्जनों युवाओं का हिस्सा है जिन्हें बिना किसी कानूनी प्रक्रिया और एफआईआर के हिरासत में रखा गया.

शोरा में अगस्त के दूसरे हफ्ते से ही कई बड़े विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद से स्थानीय पुलिस स्टेशन में करीबन 40 स्थानीय युवाओं को हिरासत में रखा गया है.

वहीं अखबार लिखता है कि सरकारी दावों के उलट पांच अगस्त के बाद अलग-अलग जगहों पर पथराव की कई घटनाएं हो रही हैं. कई बार हर दिन नए रिकॉर्ड तक बन रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त को अकेले श्रीनगर में ही पथराव की 40 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई.


Big News