जेएनयू मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब


in JNU case Delhi government seeks time to grant sanction

 

जेएनयू मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई करते हुए डीसीपी स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. कोर्ट ने अधिकारी से कल कोर्ट में पेश होने को कहा है.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उस डीसीपी की अनुपस्थिति पर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की जिसे जेएनयू मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था.

कोर्ट ने मामले में दिल्ली सरकार की अनुमति लिए बिना केस फाइल करने के संबंध में अधिकारी से विस्तृत जवाब देने को कहा है.

दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कथित देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार समेत दस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.


ताज़ा ख़बरें