जेएनयू: कुलपित ने छात्रों पर लगाया जबरन घर में घुसने का आरोप


jnu vc accuses students of forcibly entering his residence, confining his wife inside

  फाइल फोटो

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने छात्रों पर जबरदस्ती घर में घुसने का आरोप लगाया है. जेएनयू के कुछ छात्र ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. कुलपति कि आरोप है कि छात्रों ने उनकी पत्नी को घंटों तक बंदी बनाए रखा.

वहीं छात्रों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम कुलपति से मिलने गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने हमें हिरासत में ले लिया और जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी समेत कई छात्रों को गंभीर चोट आई हैं.”

विश्वविद्यालय के सात छात्र इस अकादमिक सत्र से लागू हो रही प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रणाली के विरोध में पिछले एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

सूत्रों के मुताबिक वाम संगठनों के छात्र कुलपति से मिलने की मांग करते हुए उनके घर पहुंचे. पिछले सप्ताह जब छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे तो कुलपति ने उनकी चिंताओं को दूर करने बजाय उन्हें मिठाई पेश की.

एक प्रोफ्रेसर ने सोमवार को कहा कि छात्रों ने कथित रूप से कुलपति के घर में घुसकर उनकी पत्नी को घेर लिया. उस समय कुलपति घर पर नहीं थे. इस बीच पुलिस को कॉल की गई और विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसरों की पत्नियों ने उन्हें बचाया.

कुलपति ने ट्वीट किया, “आज शाम करीब सौ छात्रों ने जबरन मेरे जेएनयू आवास में तोडफ़ोड़ की और मेरी पत्नी को कई घंटों तक घर के अंदर कैद रखा, जबकि मैं एक बैठक में था. क्या यह विरोध का तरीका है? घर में एक अकेली महिला को आतंकित करना?”

उधर पुलिस ने कहा कि कुछ छात्रों ने मार्च निकालने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश की कोशिश करते समय रोक दिया.


ताज़ा ख़बरें