ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए: जो बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए.
बाइडेन अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने महाभियोग मामले में बुधवार को पहली बार टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, “ट्रम्प ने देश को धोखा” दिया है और पद के लिए ली गई शपथ का उल्लंघन किया है.
बाइडेन ने न्यू हैम्पशायर में समर्थकों की एक रैली में कहा, “हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र, हमारी मूलभूत सत्यनिष्ठा की रक्षा के लिए उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए.”
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक शिकायत में कथित रूप से कहा गया था कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर दबाव डालकर यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी में उनके मुख्य डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बेटे की भागीदारी होने की जांच करने को कहा था. ट्रंप ने इस संबंध में जुलाई में फोन किया था.
अमेरिकी संसद की निचली सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने 25 सितंबर को कहा था कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ औपचारिक रूप से महाभियोग की जांच की जाएगी.