जोको विडोडो ने दूसरी बार इंडोनेशियाई राष्ट्रपति पद की शपथ ली


Indonesia election: Joko Widodo re-elected as president

 

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने दूसरी और अंतिम बार पांच वर्ष के लिए पदभार ग्रहण किया है.

गरीबी से उठकर लोकतंत्र को आगे बढ़ाने की मुहिम का हिस्सा बने विडोडो ने भ्रष्टाचार से मुकाबला किया और दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश के आधुनिकीकरण का काम किया.

जकार्ता में शपथ ग्रहण समारोह से पहले सैनिक और पुलिस के जावानों को बख्तरबंद वाहनों, एंबुलेंस के साथ तैनात किया गया था.

देश के सुरक्षा मंत्री पर एक इस्लामी आतंकी दंपति द्वारा 10 अक्टूबर को चाकू से किए गए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया गया है.

अपनी साधारण शैली के लिए चर्चिच विडोडो (58) संसद में बेहद सादगी के साथ शपथ ली. इस दौरान शपथ ग्रहण होने के बाद आयोजित की जाने वाली परेड भी नहीं हुई. पिछले शपथ ग्रहण के बाद विडोडो एक बग्घी में सवार होकर जकार्ता की सड़कों से गुजरे थे और इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके स्वागत के लिए खड़े थे.

समारोह के लिए जाते वक्त रविवार को विडोडो अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ काफिले की गाड़ी से उतरे और समर्थकों से हाथ मिलाया.

विडोडो ने संसद रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘यह दूसरा मौका है…सबसे महत्वपूर्ण, इंडोनेशिया में समृद्धि लाने के लिए हमें तत्काल साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को चुन लिया है.


ताज़ा ख़बरें