जस्टिस एसए बोबडे होंगे भारत के नए चीफ जस्टिस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाए जाने पर मुहर लगा दी है.
वर्तमान में रंजन गोगोई सीजेआई हैं. उनका कार्यकाल 17 नवंबर को खत्म हो रहा है.
कानून मंत्रालय ने जस्टिस बोबडे की देश के नए प्रधान न्यायाधीश पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की. जस्टिस बोबडे करीब 17 महीने प्रधान न्यायाधीश रहेंगे.
इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नए प्रधान न्यायाधीश पद पर न्यायमूर्ति बोबडे की नियुक्ति के वारंट पर हस्ताक्षर किए.
जस्टिस बोबडे की नियुक्ति प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के स्थान पर की गई है जो 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
न्यायमूर्ति बोबडे 23 अप्रैल, 2021 तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने स्थापित परपंरा के अनुरूप पिछले सप्ताह ही अपने उत्तराधिकारी के रूप में शीर्ष अदालत के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस बोबडे की नियुक्ति की सिफारिश की थी.
जस्टिस बोबडे ने साल 1978 में महाराष्ट्र बार काउन्सिल में पंजीकरण कराने के बाद बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ में वकालत शुरू की. उन्हें 1998 में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोनीत किया गया .
जस्टिस बोबडे की 29 मार्च 2000 को बंबई हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश पद पर नियुक्ति हुई. वह 16 अक्टूबर , 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 12 अप्रैल 2013 को पदोन्नति देकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया.
18 नवंबर को बोबडे देश के 47वें सीजेआई के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.
बतौर चीफ जस्टिस उनका कार्यकाल एक साल पांच महीने का होगा जो 23 अप्रैल 2021 तक का होगा.
वर्तमान में वे देश के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं.