कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर दावा पेश करेंगी
2020 में होने वाले अमरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी. कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं. उनकी पार्टी ने मध्यावधि चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इससे पहले सांसद एलिजाबेथ वारेन और तुलसी गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की महिला उम्मीदवार के तौर पर सामने आ चुकी हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में चुनौती देने के लिए अब तक 12 से ज्यादा डेमोक्रेटिक नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है.
अगर उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार मिलती है तो वो पहली अश्वेत महिला होंगी जो किसी बड़ी पार्टी के तरफ से नामित की जाएंगी.
कमला हैरिस का चुनावी घोषणा ऐसे वक्त में आया है जब ठीक 47 साल पहले इसी हफ्ते में शिर्ले काइसोलम पहली अश्वेत महिला बनी थीं जो राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित हुईं थीं.
पिछले दो सालों में कमला सीनेट में पार्टी की बेहतरीन नेता के तौर पर उभरी हैं. वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आवाज उठाने वाली मुखर नेताओं में शामिल हैं.
2020 के राष्ट्रपति चुनाव का आगाज 3 फरवरी 2020 को आइओवा में होगा. जहां प्रथम प्राइमरी चुनाव होने का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि उन्हें अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों और श्वेत उपनगरीय महिलाओं का अच्छा खासा वोट मिल सकता है.
‘फीमेल ओबामा’ के नाम से मशहूर कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की करीबी समझी जाती हैं. ओबामा ने उन्हें 2016 में अमेरिकी सीनेट सहित विभिन्न चुनावों में उतारा था. ओबामा के कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘फीमेल ओबामा’ कह कर पुकारा जाता था.
वहीं, ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने चुनावी राजनीति में प्रवेश करने से इनकार कर दिया. इससे पहले कमला हैरिस ने कहा था कि वह आने वाली छुट्टियों के दौरान इस बारे में फैसला करेंगी कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाएं या नहीं. 54 साल की हैरिस ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होना या नहीं होना पूरी तरह परिवार का फैसला होगा.
कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मीं कमला भारत की रहने वाली श्यामला गोपालन और जमैका मूल के अमेरिकी नागरिक डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन 1960 में चेन्नई से अमेरिका प्रवास कर गई थीं.