पुतिन से वार्ता के लिए किम जोंग उन रूस पहुंचे


kim jong un reached russia to talk putin

 

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए रूस पहुंच गए हैं.
वह गुरुवार को रूस के व्लादिवोस्तोक में पुतिन के साथ पहली बार शिखर वार्ता करेंगे. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फरवरी में हुई वार्ता बेनतीजा रही थी.

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी निजी ट्रेन में बुधवार तड़के रूस के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो भी शामिल हैं.

किम की ट्रेन तूमन नदी पार कर रूस की सीमा में दाखिल हुई.

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लोक वेशभूषा में महिलाओं ने उनका स्वागत ब्रेड और नमक के साथ पारम्परिक तरीके से किया.

व्लादिवोस्तोक के रस्काई द्वीप पर मंगलवार को रूसी और उत्तर कोरियाई झंडे लहराते दिखे थे, जहां एक विश्वविद्यालय के परिसर में शिखर वार्ता होने की संभावना है.

विशेषज्ञों ने कहा कि वॉशिंगटन के साथ गतिरोध के बीच किम व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन की तलाश कर रहे हैं.

रूसी सरकार के मुख्यालय ‘क्रेमलिन’ ने मंगलवार को कहा था कि दोनों नेता रूस के पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में गुरुवार को मुलाकात करेंगे.


ताज़ा ख़बरें