केकेआर ने कैलिस और कैटिच को कोच के पद से हटाया


south africa can not afford anymore silly mistakes against India, says Kallis

 

इंडियन प्रीमियर लीग में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के कारण रविवार को अपने मुख्य कोच जैक कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच को उनके पदों से हटा दिया.

टीम ने हालांकि कप्तान दिनेश कार्तिक के भविष्य को लेकर फैसला नहीं किया है जो कि भारतीय विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

केकेआर की टीम इस साल पांचवें स्थान पर रही थी. यह चार सत्र में पहला अवसर है जबकि उसकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी थी.

केकेआर की वेबसाइट पर सीईओ वेंकी मैसूर के हवाले से कहा गया है, “जैक कैलिस केकेआर परिवार के अहम हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे. हम जैक के साथ काम करने के दूसरे तरीके तलाश करेंगे.”

कैलिस 2011 में एक खिलाड़ी के तौर पर केकेआर से जुड़े थे और इसके बाद 2015 में उन्हें टीम का मुख्य कोच बनाया गया था.


ताज़ा ख़बरें