केंद्र और राज्य में अभूतपूर्व टकराव, ‘संविधान बचाओ’ धरने पर बैठीं ममता


mamta banerjie hits out on bjp over maharashtra row

 

चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

हालांकि पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिन्हें अब छोड़ दिया गया है. सीबीआई के दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ तैनात हो गई है.

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोज वैली और शारदा चिटफंड घोटाले जैसे मामलों में सीबीआई की ओर से तलब किए गए राजीव कुमार के बचाव में उतर आई हैं और वो सीबीआई के इस कदम के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने बीजेपी पर बदले की भावना की राजनीति का आरोप लगाया है.

ममता ने ट्वीट किया, “बीजेपी नेतृत्व का शीर्ष स्तर राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है. न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.”

ममता बनर्जी ने इसके बाद प्रेस के लोगों से कहा है, “मैं देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए धरना देने जा रही हूँ. आज से मैं मेट्रो चैनल के नजदीक बैठने जा रही हूँ.”

ममता ने कहा कि डोभाल के इशारे पर बीजेपी काम कर रही है. उन्होंने कहा, “मोदी, रैली के बाद मेरे पीछे पड़ गए, अब आईपीएस अफसरों पर दबाव बना रहे हैं. ऐसी हरकतों से हम डरेंगे नहीं. राजीव कुमार सबसे बेहतरीन अफसर”.

राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले सप्ताह वह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. कोलकाता पुलिस ने एक बयान जारी कर उन खबरों को सिरे से खारिज किया था कि कुमार ड्यूटी से गायब हैं.


Big News