नागेश्वर राव की पत्नी से जुड़ी कंपनी पर कोलकाता पुलिस का छापा


Kolkata police raid firm owned by family friend of CBI Nageswara Rao

 

कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की पत्नी से कथित रूप से संबद्ध एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी की दो संपत्तियों पर छापा मारा.

कोलकाल पुलिस ने परवीन अग्रवाल की गैर वित्त कंपनी एंजिला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों पर छापा मारा है. अग्रवाल की इस कंपनी का संबंध कथित रूप से पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की पत्नी से है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुबाजार थाने में दर्ज एक पुरानी शिकायत की कोलकाता पुलिस द्वारा जांच के तहत एंजिला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों पर छापा मारा गया. एक कार्यालय शहर में है और दूसरा समीप के साल्ट लेक में स्थित है.

पुलिस के मुताबिक अग्रवाल ने अपनी कंपनी स्थापित करने के दौरान कानून की अनदेखी की है जिसके तहत उनके कार्यालयों पर छापे मारे गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘30 पुलिस अधिकारियों के एक दल ने इन दो कार्यालयों पर छापा मारा जो राव की पत्नी मन्नेम संध्या से कथित रुप से संबद्ध है. कंपनी और संध्या के बीच कई वित्तीय लेन-देन हुए हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. ’’

नागेश्वर राव ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस कंपनी के संबंध, जैसा कि कुछ मीडिया संगठनों ने खबर दी है, से इनकार करता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ टीवी चैनलों समेत मीडिया संगठनों ने एक कंपनी, जिसपर कोलकाता पुलिस ने छापा मारा है, उसके साथ मेरे परिवार के सदस्यों का संबंध दर्शाते हुए दी गई खबरों से मैं इनकार करता हूं. मैं इस मुद्दे पर 30 अक्टूबर, 2018 को हस्ताक्षरित एक प्रेस बयान के जरिये स्पष्टीकरण दे चुका हूं.’’

राव ने कहा, ‘‘इसके अलावा, मेरे परिवार और मेरी सभी संपत्ति का पूरा ब्योरा पहले ही सरकार को सौंपे गये मेरे वार्षिक संपत्ति रिटर्न में दे दिया गया है जो गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.’’

कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार कंपनी के मालिक को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.


Big News