केरल: लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने की सीटों की घोषणा


kerala govt to provide free internet to 20 lakh bpl families

 

केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) आगामी लोकसभा चुनावों में छह मौजूदा सांसदों और इतने ही संख्या में मौजूदा विधायकों को चुनावी मैदान में उतारेगा.

वाम मोर्चे में सबसे बड़ी साझेदार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) 16 उम्मीदवार उतारेगी. इनमें छह सांसद और चार विधायक शामिल होंगे

वहीं दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) चार सीटों पर लड़ेगी और दो मौजूदा विधायक उतारेगी.

सत्तारूढ़ गठबंधन ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें दो महिलाएं और सीपीएम समर्थित दो निर्दलीय भी शामिल हैं.

सभी सीटों का बंटवारा सीपीएम और सीपीआई के बीच हो जाने से 10 सदस्यीय मजबूत एलडीएफ के अन्य सहयोगियों के पास कोई सीट नहीं बचती है.

सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं. और संसद में वामपंथी मोर्चे की ताकत को बढ़ाना जरूरी है.

कांग्रेस के नेतृत्व में यूडीएफ ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. और सीपीएम नीत एलडीएफ ने आठ सीटों पर. बीजेपी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी.

विपक्षी यूडीएफ और बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की सूची की आधिकारिक घोषणा किया जाना अभी बाकी है.


ताज़ा ख़बरें