लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने होंगे अगले थलसेना प्रमुख


Lieutenant General Manoj Mukund Naravne to be the next Chief of the Army Staff

 

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने अगले थलसेना प्रमुख होंगे. आधिकारिक सूत्रों की ओर से यह जानकारी सोमवार को दी गई. लेफ्टिनेंट जनरल नरावने वर्तमान में थलसेना के उप प्रमुख हैं.

सूत्रों के अनुसार नरावने की नियुक्ति को शीर्ष स्तर से मंजूरी मिल गई है. सरकार ने नियुक्ति में वरिष्ठता के सिद्धांत का पालन किया है.

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद पर तीन साल रहने के बाद 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाए जाने की उम्मीद है.

सितंबर में थलसेना उप प्रमुख बनने से पहले नरावने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन से लगती भारत की लगभग चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली करती है.

नरावने को जून 1980 में सातवीं बटालियन, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट में कमीशन मिला था.


Big News