लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान समाप्त, कुल 63.3 फीसदी मतदान


lok sabha election 2019 live voting begins on 59 seats of sixth phase

  दिल्ली, सिविल लाइन्स: मतदान के लिए कतार में खड़े लोग.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. छठे चरण में छह राज्यों और दिल्ली की कुल 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. अब तक कुल 63.3 फीसदी मतदान होने की खबर आ रही है.

इस चरण में जिन प्रमुख हस्तियों के किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हुआ है उनमें केन्द्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम प्रमुख हैं.

छठे दौर के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हुआ है. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ वैध मतदाता थे जिन्होंने 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए थे.

पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 80.35 फीसदी मतदान होने की खबर है तो वहीं दिल्ली में 59.03 फीसदी, हरियाणा में 67.35, उत्तर प्रदेश में 54.33 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड में 64.50 फीसदी, मध्य प्रदेश में 64.41 फीसदी मतदान हुआ है.

कई इलाकों से छिटपुट हिंसा की घटना की खबरें आई हैं. दिल्ली में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी मिली हैं.

बिहार के शिवहर संसदीय क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी की गोली लगने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से गलती से गोली चलने के कारण ये हादसा हुआ है.

बिहार के मोतिहारी में मतदान केंद्र 162 के बाहर गोली चलने की खबर है तो वहीं पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल के ऊपर हमला होने की खबर भी आई है.

पश्चिम बंगाल में घाताल संसदीय सीट से उम्मीदवार भारती घोष के काफिले पर कथित रूप से हमला हुआ है. जिसमें गाड़ियों के शीशे आदि तोड़ दिए गए हैं.

आज छठे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में कल रात बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें आई हैं. पुलिस के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता रमन सिंह कल रात झारग्राम संसदीय सीट में गोपीबालापुर के पास मृत पाए गए. इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर में दो अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की गई.


Big News