लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें से 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के हैं, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा.
उम्मीदवारों की यह सूची देर शुक्रवार रात में जारी की गई. आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के छह उम्मीदवार और ओडिशा के पांच उम्मीदवारों का इस सूची में नाम है. इस सूची में असम और मेघालय के लिए भी एक-एक नाम हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आम चुनाव ओडिशा के पुरी संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे.
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में 184 उम्मीदवारों के नाम थे. जिसमें सूचना दी गई थी कि वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह और नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे.
लाल कृष्ण आडवानी की सीट गांधी नगर से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. साथ ही पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बीसी खंडूरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम पार्टी सूची में नहीं थे.