17वीं लोकसभा के लिए चुनाव संपन्न, आखिरी चरण में 62.88 फीसदी चुनाव


loksabha election 2019 live voting begins on 59 seats

  ANI

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 542 सीटों पर चुनाव संपन्न होने की घोषणा कर दी है. तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर धन-बल के दुरुपयोग की वजह से चुनाव रद्द कर दिया गया है.

सातवें चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले गए है. इस चरण में कुल 62.88 फीसदी मतदान हुआ है.

इस चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर वोट डाले गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक लगभग 10 करोड़ मतदाताओं ने 900 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सातवें चरण के मतदान में बिहार में 53.36 फीसदी, मध्य प्रदेश में 71.44 फीसदी और झारखंड में 71.06 फीसदी वोट डाले गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में 69.73 फीसदी, पंजाब में 62.51 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.86 फीसदी, चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 73.51 फीसदी मतदान हुआ है.


Big News