जेएनयू के छात्र ने कथित रूप से रीडिंग रूम में की आत्महत्या


jnu administration step to charge-sheet teachers should be termed as national shame

 

जेएनयू के एक छात्र ने 17 मई को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में छत के पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि उसे घटना के बारे में सूचना सुबह साढ़े ग्यारह बजे मिली.

बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या करने से पहले अपने एक प्रोफेसर को ईमेल कर इसकी जानकारी दी थी. प्रोफेसर ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष के छात्र को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और अधिक जानकारी का इंतजार है.


ताज़ा ख़बरें