तलाक के बाद जेफ बेजोस नहीं रहेंगें दुनिया के सबसे अमीर आदमी
twitter.com/CapitalMoments
बीते कुछ दिनों से अमेजन के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच तलाक की खबरें सुर्ख़ियों में हैं. वैश्विक कारोबारी जगत पर इस तलाक के बेहद दूरगामी प्रभाव पड़ सकते हैं. विशेषकर, इस तलाक के बाद ग्लोबल वेल्थ रैकिंग में बदलाव हो जाएगा.
कहा जा रहा है कि तलाक के बाद बेजोस और मैकेंजी के बीच संपत्ति का बंटवारा होने की स्थिति में बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी का दर्जा खो देंगे. वहीं, मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाएंगी.
साल 2017 में जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल वेल्थ रैकिंग में पहले नंबर पर आ गए थे.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस इस समय 137 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास अमेजन के 16 फीसदी शेयर हैं. वह अंग्रेजी दैनिक वाशिंगटन पोस्ट के प्रोपराइटर भी हैं.
अमेरिका के कानून के मुताबिक, तलाक के बाद आधी संपत्ति यानी करीब 68 अरब डॉलर मैकेंजी को मिलेंगे. अगर दोनों वाशिंगटन में तलाक की अर्जी दाखिल करते हैं तो यहां स्थित उनका घर और अमेजन का मुख्यालय भी संपत्ति बंटवारे के दायरे में आएगा.
संपत्ति का बराबर बंटवारा होते ही मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बनेंगी तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिलगेट्स बेजोस को पीछे कर ग्लोबल वेल्थ रैंकिंग में शीर्ष पर आ सकते हैं.
अमेरिका से छपने वाली पत्रिका नेशनल इंक्वारर के अनुसार, बेजोस कुछ समय से अपने दोस्त की पत्नी लॉरेन शेनचेज से डेटिंग कर रहे थे. लॉरेन शेनचेज के पति पैट्रिक विटेल और जेफ बेजोस दोनों दोस्त हैं.
शेनचेज और हॉलीवुड टैलेंट एजेंट पैट्रिक विटेल ने साल 2005 में विवाह किया था. कुछ समय से दोनों अलग रह रहे हैं.
लॉरेन शेनचेंग(49) टीवी एंकर, हेलीकॉप्टर पायलट और डांस शो होस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म द लॉन्गेस्ट यार्ड, द डे आफ्टर टुमोरो, और फाइट क्लब में काम कर चुकी हैं.
साल 2018 में बेजोस और मैकेंजी ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मियामी के एलआईवी नाइट क्लब में मनाई थी. उन्होंने तलाक के फैसले के बाद एक ट्वीट में पिछले 25 साल को बेहतरीन बताते हुए आगे अपनी पत्नी मैंकेजी के साथ दोस्ताना संबंध रखने की बात कही है.