वेनेजुएला: मादुरो ने कहा, तख्तापलट की कोशिश नाकाम कर दी गई है


canada to close his embassy in venezuela

 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका देश साम्राज्यवादी ताकतों के आगे झुकने वाला नहीं है.

खबरों के मुताबिक मादुरो ने कहा है कि उनकी सरकार सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाए रखेगी और देश की सुरक्षा में लगी रहेगी. उन्होंने अपराधियों की पहचान करने और उन्हें सजा दिए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, “ये बिना सजा के नहीं जाने दिया जाएगा…इसमें शामिल सभी लोगों को आत्मसमर्पण करना होगा.”

राष्ट्रपति ने कहा कि षड्यंत्रकारियों ने वेनेजुएला के साथ सशस्त्र संघर्ष छेड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ये बाहरी शक्तियों से प्रेरित कोशिशें हैं.

मादुरो ने दावा किया कि मंगलवार दोपहर तक विद्रोह में शामिल 80 फीसदी सैनिकों ने गुएडो का साथ छोड़ दिया था. उनके साथ बस एक छोटा सा समूह था.

इससे पहले वेनेजुएला के राष्ट्रीय एसेंबली प्रमुख जुआन गुएडो ने सेना से शांतिपूर्ण राष्ट्रीय विद्रोह में शामिल होने का आह्वान किया था.

गुएडो ने कराकर एयरबेस से राष्ट्र के नाम एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह सैनिकों से घिरे नजर आ रहे थे. उनके साथ कार्यकर्ता लिओपोल्डो लोपेज भी थे. साल 2014 में सरकार विरोधी गतिविधियों के आरोप में लोपेज को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था.

अपने तीन मिनट के वीडियो में गुएडो ने कहा था कि मादुरो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे सैनिक देश के संविधान को बचा रहे हैं.

मादुरो सरकार के सूचना मंत्री जार्ज रोडरिगुएज ने ट्विटर पर कहा कि सरकार तख्तापलट करने का प्रयास करने वाले ‘सैन्य विद्रोहियों’ के एक छोटे से समूह को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

हमने वेनेजुएला के नागरिकों को सूचित कर दिया है कि हम लोग सैन्य विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “हमने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वैभवशाली बोलोवियन सैनिकों के साथ मिलकर हम तख्तापलट के प्रयासों को विफल करेंगे और शांति स्थापित करेंगे.”

वेनेजुएला के नेशनल एसेम्बली के प्रमुख गुएडो को अमेरिका सहित दर्जनभर देशों ने राष्ट्रपति माना है. वह निकोलस मादुरो सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं. यह पहला मौका है जब उन्होंने सरकार विरोधी आंदोलन में सेना के एक समूह को शामिल किया.


Big News