महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस में 48 में से 45 सीटों पर बनी सहमति


there was no talk for forming government with sonia gandhi says sharad pawar

 

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक मराठी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि राज्य की 48 में से 45 लोकसभा सीटों को लेकर उनके और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है.

उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर भी बातचीत चल रही है. जिस भी पार्टी की इन सीटों पर जीतने की ज्यादा संभावना होगी, वही इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पवार ने इस इंटरव्यू में एक सीट राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी संगठन को देने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने हिस्से की कुछ सीटें वाम दलों के लिए छोड़ेगी.

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ उनका कोई भी गठबंधन नहीं होगा.

हाल में राज ठाकरे की शरद पवार से हुई मुलाक़ात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि एनसीपी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन करने जा रही है.

जाहिर है कि पवार ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

पवार ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगा.

उन्होंने जोड़ा कि सीटों का बंटवारा हमारा आंतरिक मुद्दा है और हम इसे सुलझा लेंगे.पवार ने अनुसार, राज्य की अन्य छोटी राजनीतिक पार्टियों से भी गठबंधन के लिए संभावनाएं खुली हैं.


Big News