मैंने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया: विखे पाटिल


maharashtra opposition leader vikhe patil resigns

 

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विखे पाटिल ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उनके पुत्र सुजॉय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने सुजॉय को अहमदनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इससे पहले पाटिल का नेता विपक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर आई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहले ही यह कह चुके हैं कि सुजॉय का बीजेपी में शामिल होने का निर्णय व्यक्तिगत था.

इन सब चर्चाओं के बीच विखे पाटिल ने ये भी कहा है कि वो अहमदनगर में अपने बेटे के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.

अहमदनगर जिले के रहने वाले विखे पाटिल महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में दुर्जेय नाम है. इस परिवार को राज्य में शक्कर सहकारिता आंदोलन के अग्रदूतों में से एक माना जाता है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेट सुजॉय विखे पाटिल 12 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें अहमदनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है.

विखे पाटिल परिवार के सदस्य पिछले 70 वर्षों में तकरीबन सभी प्रमुख पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं.

महाराष्ट्र में परिवार का सबसे बड़ा योगदान आजादी के बाद अहमदनगर में एशिया की पहली सहकारी शक्कर मिल स्थापित करना है. दिवंगत विट्ठलराव विखे पाटिल ने तत्कालीन कांग्रेस के दिग्गज नेता धनंजयराव गाडगिल के मार्गदर्शन में मिल स्थापित की थी.


Big News