महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की


shiv sena will not take part in nda meeting says sanjay raut

 

शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात के बारे में कहा कि मैं उन्हें दिवाली की बधाई देने आया हूँ.

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उनके बीच बात हुई है.

उन्होंने कहा, ‘हमने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बातचीत की है.’

इस मुलाकात और संजय राउत के बयान के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है और अब दूसरी संभावनाओं के लिए रास्ते खुल रहे हैं.

हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना से गठबंधन करने की किसी भी संभावना से कांग्रेस ने इनकार कर दिया था. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि शिवेसना के साथ मिलकर सरकार बनाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.

दरअसल सरकार में बराबर साझेदारी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को गठबंधन के शर्तों को ईमानदारी से बरतने की बात कर रही हैं.


Big News