मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


manohar lal khattar to take oath as haryana's chief minister

 

चंडीगढ़ में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया गया है कि मनोहर लाल खट्टर ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

आज विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

खट्टर हेलीकॉप्टर से सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे और सीधे अपने आधिकारिक आवास पर गए.

विधायक दल की बैठक हालांकि महज एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी थी कि खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे.

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है और वह अपनी पार्टी का समर्थन भाजपा को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे.

जजपा के साथ गठबंधन होने के बाद भाजपा हरियाणा में नयी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है.

सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को देने की पेशकश की है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा.


Big News