असम में कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें गंतव्य से पहले ही रोक दी गईं


Many trains canceled in Assam, many trains stopped before destination

 

असम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के बोकजान और चोंगजान रेलवे स्टेशनों के बीच जलस्तर बढ़ जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया या उन्हें रद्द कर दिया या गंतव्य से पहले ही उन्हें रोक दिया गया.

एनएफआर ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि इलाके में वर्षा के बाद जलस्तर बढ़ने से रविवार से ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ा. इसके फलस्वरूप सोमवार से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया या उन्हें रद्द कर दिया.

विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को 12086 डिब्रूगढ़-गुवाहाटी शताब्दी एक्सप्रेस, 15968 डिब्रूगढ़-रांगिया इंटरसिटी एक्सप्रेस, 55904 मारियानी-दीमापुर पैसेंजर, 55902 तिनसुकिया-लुमडिंग पैसेंजर, 12088 गुवाहाटी-नाहरलागुन शताब्दी एक्सप्रेस, 55903 दीमापुर-मारियानी पैंसेजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 55901 लुमडिंग-तिनसुकिया पैंसेंजर ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी.

विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को 15903 डिब्रूगढ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 15909 डिब्रूगढ लालगढ अवध असम एक्सप्रेस का भी मार्ग बदल दिया गया दिया.

एनएफआर ने बताया कि अमृतसर से 25 अक्टूबर को चली अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को दीमापुर में ही रोक दिया जाएगा और वह दीमापुर एवं डिब्रूगढ़ के बीच आंशिक रूप से स्थगित रहेगी. 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस मंगलवार को निर्धारित समय के अनुसार गुवाहाटी से रवाना होगी और वह डिब्रूगढ़ एवं गुवाहाटी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इस तरह के कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं.


ताज़ा ख़बरें