एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगी मैरीकॉम


mary kom to skip asian boxing championships

 

बैंकॉक में अप्रैल 16 से 27 तक चलने वाले एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरीकॉम हिस्सा नहीं लेंगी. छह बार विश्व चैंपियनशिप रह चुकी मैरीकॉम को अगले साल होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के कारण एशियन चैंपियनशिप से दूर रहना पड़ रहा है.

उनकी अनुपस्थिति में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सोनिया चहल 20 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगी.मैरी ने वियतनाम में साल 2017 में भारत को एकमात्र स्वर्ण पदक दिलाया था.

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 20 भारतीय महिला बॉक्सर हिस्सा लेंगी. जिसमें विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता सोनिया चाहल,पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सरिता देवी और पूर्व वर्ड जूनियर चैंपियन निखत ज़रीन शामिल है. 46 बॉक्सरों में से इन बॉक्सरों को इंदिरा गांधी स्टेडियम में तीन दिन के ट्रायल के तहत चुना गया था.

स्ट्रैंद्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर सत्र की शुरूआत करने वाली निखत ने पिंकी रानी को 4-1 से मात देकर 51 किग्रा ट्रायल के फाइनल में पहला स्थान हासिल किया. पिंकी रिजर्व मुक्केबाज होंगी.

हरियाणा की दो बार की युवा विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी नीतू 48 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी जिन्होंने ट्रायल में मंजू रानी को 5-0 से मात दी.

सोनिया 57 किग्रा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिन्होंने ट्रायल के फाइनल में साक्षी को 5-0 से मात दी.अनुभवी सरिता ने 60 किग्रा में परवीन को 4-1 से हराकर टीम में जगह सुनिश्चित की.

भारत की 64 किग्रा में उम्मीद पंजाब की सिमरनजीत कौर और 69 किग्रा में निगाहें असम की लवलीना बोरगोहेन पर टिकी होंगी.

पिछले चरण में भारतीय महिला टीम ने कुल सात पदक जीते थे जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य शामिल थे. पहली बार पुरूषों और महिला वर्ग की प्रतियोगिता एक साथ करायी जायेगी.


खेल-कूद