मेघालय खनन हादसा : एक मजदूर का शव मिला, अन्य की तलाश जारी


meghalaya mining accident navy spots body of one minnner

 

मेघालय की खदान में 13 दिसंबर से फंसे मंजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान में नेवी ने आज सुबह एक मजदूर का शव बरामद किया है. अन्य मजदूरों को बाहर निकालने के लिए नेवी और एनडीआरएफ का तलाशी अभियान फिलहाल जारी है.

पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव में 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से कम से कम 15 मजदूर फंसे हुए हैं. ये एक बाढ़ग्रस्त खदान है. इस खदान में 13 दिसंबर को पानी भर गया था. बताया जा रहा है कि ये पानी पास की लितेन नदी में उफान से आया था.

इससे पहले मानव श्रम और मशीनों से जुड़े तकनीकी कारणों के चलते अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था.

इस बारे में एनडीआरएफ के सहयाक कमांडेंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खदान में पानी का स्तर 77 से 80 फुट तक ऊंचा होने का अनुमान है.

मजदूरों को खदान में फंसे हुए, अब एक महीने से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में मजदूरों के जिंदा निकलने की उम्मीद अब ना के बराबर है. फंसे हुए सात मजदूरों का परिवार पहले ही उनके जिंदा बाहर निकलने की उम्मीद छोड़ चुका है और अंतिम संस्कार के लिए सरकार से उनके शव को बाहर निकालने का आग्रह किया है.


ताज़ा ख़बरें