UFEA के पूर्व प्रमुख प्लातिनी पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद छोड़े गए


Michel Platini detained over corruption charges

  Wikimedia Commons

यूईएफए के पूर्व अध्यक्ष मिशेल प्लातिनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. ये कार्रवाई कतर में होने वाले 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप में भ्रष्टाचार की जांच के संबंध में की गई है. पूछताछ के बाद प्लातिनी को मुक्त कर दिया गया.

उन पर कतर को 2022 फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी देने में भ्रष्टाचार के आरोप है. राष्ट्रीय वित्तीय कार्यालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.

प्लातिनी के वकील विलियम बोर्डन ने कहा है कि उनपर लगाए सभी आरोप गलत है. और उनसे सवाल-जवाब टेकनिकल ग्राउंड पर किए गए हैं.

1980 के दशक में मिशेल प्लातिनी फ्रांस फुटबॉल टीम के बड़े खिलाड़ी माने जाते थे. वे 2015 तक यूईएफए के अध्यक्ष पद पर रहे. उसके बाद फीफा ने नैतिकता के उल्लंघन के मामले में उनपर बैन लगा दिया था.

बाद में स्विस अधिकारियों ने किसी भी गलत काम में संलिप्त ना होने के कारण उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

प्लातिनी को पेरिस के बाहर पीएनएफ कार्यालय में रखा गया. पीएनएफ संगठन आर्थिक अपराधों और भ्रष्टाचार की खास जांच करता है. वर्ष 2016 से यह संगठन 2022 में होने वाले टूर्नामेंट में खाड़ी के देश को पुरस्कृत करने के मामले में जांच कर रहा है. यह संगठन हर तरह के संभव अपराधों जैसे निजी भ्रष्टाचार, साजिश और प्रभाव डालने की जांच करता है.

इस मामले में यूईएफए ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

दिसंबर 2010 में कतर को फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी जाने पर लोगों को हैरानी हुई थी. इस खेल के लिए स्थानीय दर्शकों के बीच कम उत्साह होना, अत्याधिक गर्मी का मौसम और कतर के नेशनल टीम का खराब प्रदर्शन होने के बावजूद वे जीते थे.

अरब देशों में कतर पहला ऐसा देश है जो 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.

ला मॉन्डे अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ता उस वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति रहे निकोलस सर्कोजी की मेजबानी में दिन के खाने की दावत की खासतौर पर जांच कर रहे हैं. यह दावत कतर को कप देन के लिए हुए वोट से नौ दिन पहले रखी गई थी. उस दावत में प्लैटिनी और उस वक्त कतर के प्रधानमंत्री रहे शेख तमीम बिन हमद अल दानी मेहमान थे.

शेख तमीम बिन हमद अल दानी वर्तमान में कतर के सबसे अमीर घराने से आते हैं.

अखबार के मुताबिक प्लातिनी ने वोटिंग के दौरान कतर को सपोर्ट किया था. अमेरिका इसमें प्रतिद्वंद्वी था. लेकिन सर्कोजी ने कहा कि उन्होंने कभी प्लातिनी को ऐसा करने के लिए नहीं कहा था.

इस मामले में सर्कोजी के उस वक्त के दो सहयोगियों से भी पूछताछ की गई है. इसमें एलिसी सचिव क्लाउड गेंट और सर्कोजी के खेल सलाहकार सोफी डायन शामिल हैं. डायन को प्लातिनी के साथ ही हिरासत में रखा गया था.

सूत्रों के मुताबिक गेंट पर सिर्फ संदेह है. सर्कोजी के प्रवक्ता ने इस मामले में कोई बातचीत करने से मना कर दिया है. फ्रांस के कानून के मुताबिक संदिग्धों से केवल 48 घंटों तक पूछताछ की जा सकती है.

1970 और 80 के दशक में प्लातिनी एक शानदार स्ट्राइकर हुआ करते थे. खासतौर पर इटली के सेंट एटिनी और जुवेंटस के लिए. उन्होंने तीन विश्व कप खेले हैं. इसके अलावा 1982 और 1986 के सेमी-फाइनल में नेशनल टीम की कप्तानी भी की थी.


ताज़ा ख़बरें