मोदी सरकार की वापसी संवैधानिक संस्थानों को बर्बाद कर देगी: येचुरी


Modi's return to power will be 'death knell' of all constitutional institutions Yechury

 

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के मुताबिक मोदी सरकार का सत्ता में वापस आना संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर देगा.

‘केरल समरक्षना यात्रा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी देश के तमाम संवैधानिक संस्थानों की ‘समाप्ति की दस्तक’ होगी. इन संस्थानों पर पहले ही हमला बोल दिया गया है. समाज में लगातार बढ़ रही गैर बराबरी से अमीर और गरीब के बीच का अंतर इतना बढ़ जाएगा की इसे खत्म करना मुश्किल होगा.”

जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल का सांप्रदायिकरण करके, अपने राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

येचुरी ने कहा, “कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है, देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. इस माहौल का आतंकियों के धर्म के आधार पर सांप्रदायिकरण नहीं किया जाना चाहिए, अपने राजनौतिक फायदे के लिए ऐसा करना गलत है.”

केरल के तिरुवंतमपुरम में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के मार्च की शुरुआत करते हुए, यहां उन्होंने समाज से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखे.

सबरीमला के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “आने वाले लोकसभा चुनावों में सबरीमाला मुद्दे का कोई प्रभाव नहीं होगा.”

एलडीएफ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बंगाल में हुई लेफ्ट की रैली में उमड़ा जन सैलाब दिखाता है कि हमें लोगों का समर्थन हासिल है.” वो कहते हैं कि फिलहाल हमने कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाए हैं लेकिन हमारा उद्देश्य साफ है, “पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करना. हम इसके आधार पर ही फैसले लेंगे.”

लोकसभा चुनावों को देखते हुए एलडीएफ दो यात्राएं कर रहा है. इस यात्रा की शुरुआत 14 फरवरी को तिरुवंतमपुरम में हुई. इसकी समाप्ति अगले महीने 2 मार्च का त्रिशूर में होगी.

इस यात्रा का नेतृत्व सीपीआई के केरल राज्य सचिव कानम राजेंद्रन कर रहे हैं. इस यात्रा के जरिए वो केन्द्र सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करेंगे.


ताज़ा ख़बरें