एनआरसी के सभी आवेदकों के नाम ऑनलाइन प्रकाशित


names of all nrc applicants published online

 

एनआरसी के असम संयोजक कार्यालय ने कहा कि सभी एनआरसी आवेदकों के नाम शनिवार को ऑनलाइन प्रकाशित किए गए.

कार्यालय ने बताया कि एनआरसी के मसौदे के अनुसार 3.30 करोड़ आवेदकों के नाम तथा अंतिम एनआरसी सूची में शामिल किए गए और उससे बाहर किए गए लोगों के नामों की अनुपूरक सूची प्रकाशित की गई है. 31 अगस्त को प्रकाशित अंतिम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में केवल अनुपूरक सूचियां हैं.

एक अधिकारी ने बताया, ‘दावों और आपत्ति की प्रक्रिया में शामिल लोगों पर विचार किए बिना एक परिवार के सभी सदस्यों के नाम शनिवार को प्रकाशित किए गए.’ एनआरसी के प्रदेश संयोजक कार्यालय ने पहले घोषणा की थी कि पूरे परिवार की जानकारियां केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगी.

वहीं एनआरसी की अंतिम सूची के प्रकाशन से पहले असम में तैनात किए अद्धैसैनिक बल के 10,000 कर्मियों को आज वापस बुला लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने राज्य में स्थिति की समीक्षा की. जिसके बाद आज जानकारी दी गई कि अर्द्धसैनिक बलों की 100 टुकड़ियों को तुरंत प्रभाव से वापस बुला लिया गया है.

31 अगस्त को प्रकाशित अंतिम एनआरसी में कुल 3,30,27,661 आवदेकों में से 19,06,657 आवेदक बाहर किए गए और 3,11,22,004 आवेदकों को सूची में शामिल किया गया.


ताज़ा ख़बरें