मेघालय खनन हादसा : नौसेना ने मजदूर का शव निकालने का काम बंद किया


Navy abandons efforts to pull out decomposed body of miner

 

भारतीय नौसेना ने मेघालय की खदान में चार दिन पहले दिखाई दिए एक खनिक के क्षतविक्षत शव को बाहर निकालने की सभी कोशिशें रविवार को बंद कर दी.

पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव में 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से कम से कम 15 मजदूर फंसे हुए हैं.

नौसेना के गोताखोरों को बुधवार को खदान के मुख्य शाफ्ट से कम से कम 160 फुट नीचे एक खनिक का क्षतविक्षत शव दिखाई दिया था. इसके लिए उन्होंने मानवरहित,रिमोटली ऑपरेटेड वेहिकिल(आरओवी) का इस्तेमाल किया था.

अभियान के प्रवक्ता आर सूसनगी ने बताया, ‘‘नौसेना ने शव को बाहर निकालने का काम आज बंद कर दिया क्योंकि आरओवी से शव निकालने की जितनी बार कोशिश की गई शव उतनी बार और क्षत विक्षत हुआ.’’

खदान में लंबे समय से फंसे 15 खनिकों में से चार के परिवार ने शनिवार को बचावकर्ताओं से क्षत विक्षत शव को बाहर निकालने की अपील की थी ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.

इस अभियान में कई एजेंसियां सहयोग कर रही हैं. खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने के लिए मुख्य शाफ्ट से पानी निकालने का काम किया जा रहा है लेकिन जलस्तर कम नहीं होने से पूरी कवायद का कोई फायदा नहीं निकला.

उन्होंने बताया कि नौसेना के गोताखोर सरकार से आगे के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय सरकार खोज और बचाव कार्य में सामने आ रही मुश्किलों के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बता सकती है.

 


Big News