इजराइल चुनाव: नेतन्याहू एक फिर से सत्ता पाने के करीब


netanyahu edges ahead in israel general election

 

इजराइल में मतदान हो चुका है, लगभग 95 फीसदी परिणाम भी आ चुके हैं. ताजा खबरों के मुताबिक नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और विपक्षी लेफ्ट पार्टी के बीच चुनाव बराबरी पर छूटा है. नेतन्याहू और गंट्ज दोनों नेताओं को 35-35 सीटें मिली हैं. इजराइल के राजनीतिक हालात के मुताबिक नेतन्याहू गठबंधन करके आसानी से सरकार बना लेंगे.

इससे पहले उनको मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेन्नी गंट्ज से कांटे की टक्कर मिली. इस तरह लेफ्टिस्ट नेता गंट्ज ने साबित कर दिया कि नेतन्याहू इजराइल के एकमात्र लोकप्रिय नेता नहीं हैं.

हालांकि इस चुनाव में अरब समुदाय के लोगों ने बहुत ही कम संख्या में वोट डाले. इस बीच नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के कार्यकर्ताओं पर मतदान के दौरान अरब लोगों की जासूसी के लिए कैमरे लगाने का आरोप भी लग रहा है.

नेतन्याहू इजराइल की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं और बीते एक दशक से सत्ता में हैं. उधर उनके विरोधी और सेंटरिस्ट लीडर बेन्नी गंट्ज पूर्व सेना प्रमुख हैं.

इससे पहले नेतन्याहू और गंट्ज दोनों नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे थे. प्रधानमंत्री जो भी बने, लेकिन ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता 59 वर्षीय गंट्ज का प्रदर्शन चौंकाने वाला है.

गंट्ज राजनीति में एकदम नए हैं, जबकि नेतन्याहू सिर्फ इजराइल नहीं विश्व राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं. तमाम अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर वो इजराइल को जीत दिला चुके हैं.

खबरों के मुताबिक तमाम सर्वे अलग-अलग दावे कर रहे थे, लेकिन कोई भी सर्वे किसी को स्पष्ट बहुत नहीं दे रहा था. इससे एक बात तो पहले ही साफ हो गई थी कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

इजराइल की संसद में कुल 120 सीटें हैं, इस हिसाब से किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरूरत होती है.

नेतन्याहू अगर एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले इजराइल के संस्थापक डेविड बेन गूरियोन सबसे अधिक समय तक इजराइल के प्रधानमंत्री रहे हैं.


Big News