नए सीबीआई निदेशक पर फैसला टला


charge sheet will be filed within a month in dabholkar murder case says cbi

 

नए सीबीआई निदेशक के चयन से संबंधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बैठक बेनतीजा रही है. अब सीबीआई निदेशक के चयन के लिए विशेष समिति की एक और बैठक जल्द बुलाई जाएगी लेकिन फिलहाल अभी ये फैसला अगली बैठक तक टल चुका है.

निदेशक पद के लिए कुल 12 लोगों का नाम शार्टलिस्ट किया गया था. निदेशक का चयन करने वाली तीन सदस्यीय कमिटी में पीएम मोदी के साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और लोकसभा में विपक्षी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे.

इससे पहले जस्टिस एके सीकरी ने एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. जस्टिस सीकरी ने खुद को ये कहते हुए अलग किया कि वो सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा को पद से हटाने वाली उच्च अधिकार प्राप्त समिति का हिस्सा थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति ने 10 जनवरी को आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया था. जिसके बाद नागेश्वर राव को एक बार फिर सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति सीबीआई के नए निदेशक का नाम 24 जनवरी को घोषित करने वाली थी.


Big News