कांग्रेस के अंतरिम प्रमुख का कार्यकाल कम से कम एक साल का होगा


Congress CWC meeting to be held for the first time on August 10 after Rahul Gandhi's resignation

 

कांग्रेस के इस महीने चुने जाने वाले नए अध्यक्ष का कार्यकाल कम से कम एक साल का हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के हवाले से लिखता है कि अगले सप्ताह होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में नया अध्यक्ष चुना जाएगा. ये पद बीती 25 मई को राहुल गांधी के इस्तीफा देने से खाली हुआ था.

हालांकि अटकलबाजी इस बात की भी लगाई जा रही है कि राहुल गांधी की जगह आने वाला अध्यक्ष कामचलाऊ तौर पर नियुक्त किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक इस नए चुने जाने वाले अध्यक्ष को ‘अनंतिम अध्यक्ष’ कहा जाएगा और ये तब तक के लिए है जब तक कांग्रेस संगठन चुनाव के माध्यम से नए पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर लेता.

इससे पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि कांग्रेस किसी अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है. हालांकि अनंतिम अध्यक्ष पारिभाषिक रूप से अंतरिम अध्यक्ष से ज्यादा अस्थाई माना जाता है.

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक नए कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा. नेता के मुताबिक 2020 के आसपास कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के चुनाव होना संभव नहीं है.

कांग्रेस के भीतर कहा जा रहा है कि हो सकता है पद के मुताबिक ये उतना अस्थाई ना हो.

इस दौरान अगर ये अनंतिम अध्यक्ष एक साल या इससे अधिक समय के लिए नियुक्त होने जा रहा है तो कांग्रेस इसके बाद इस पद के लिए किसी गंभीर दावेदार को चुनेगी.

खबरों के मुताबिक अनंतिम अध्यक्ष के बाद राहुल गांधी इस पद पर दोबारा वापसी कर सकते हैं. इससे पहले राहुल इस पद के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी को ना चुने जाने की बात कह चुके हैं.


Big News