न्यूजीलैंड: मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी, 49 की मौत
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों जगहों पर दो अलग-अलग अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने कहा कि गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि यह न्यूजीलैंड के काले दिनों में एक है. उन्होंने इसे हिंसा का अभूतपूर्व मामला बताया है. इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है लेकिन हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
खबर है कि नूर मस्जिद में एक युवक ने लगभग 50 राउंड गोलीबारी की है. क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके लिनवुड में भी एक मस्जिद में फायरिंग की खबरें आई हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर की उम्र बीस वर्ष के आस-पास है. गोलीबारी के समय मस्जिद में 300 से अधिक लोग मौजूद थे. न्यूजीलैंड के स्थानीय अखबार तीन बन्दूकधारियों के हिरासत में होने की बात भी कह रहे हैं.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने इसे देश का सबसे काला दिन करार दिया है.
पुलिस ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों को यहां नहीं आने की चेतावनी दी है.
ख़बरों की मानें तो इस इलाके में स्थित सभी स्कूलों और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के अन्दर अफरा-तफरी का माहौल है ओर लोग हमलावर से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.
खबरों के अनुसार, गोलाबारी के वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी आस-पास थे, लेकिन उन्हें उस इलाके से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में कल से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले टेस्ट को रद्द कर दिया गया है.