नीरव मोदी की जमानत याचिका रद्द, 29 मार्च तक हिरासत का आदेश
लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
इससे पहले लंदन के होलबोर्न इलाके से नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था और वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर लोन लेकर नहीं चुकाने का ओरोप है.
भारत के प्रत्यर्पण निदेशालय ने इस मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लंदन की एक अदालत में अपील की थी.
अदालत ने अपील पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.
हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत वापस लाने के प्रयासों की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.