बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मरा: सुषमा स्वराज


No Pakistan soldier or citizen died in Balakot air strike: Sushma

 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी सैनिक या नागरिकों के मारे जाने से इनकार किया है. उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए इसके बारे में कुछ भी नहीं बोला है. इससे पहले एयर स्ट्राइक में बीजेपी के नेताओं ने 200 से 500 तक आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया था. हालांकि भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में मरने वाले आतंकियों की संख्या के बारे में बताने से इनकार किया है.

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के सैनिक या नागरिकों की मौत नहीं हुई है.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण कैंप पर 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक किया था. 14 फरवरी को पुलवामा में एक आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

सुषमा स्वराज ने कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि सेना को निर्देश दिया गया था कि स्ट्राइक से किसी पाकिस्तानी नागरिक या सेना को नुकसान नहीं पहुंचे.”

उन्होंने कहा, “सेना को कहा गया था कि केवल जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी.”

“और बिना किसी पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तान की सेना को नुकसान पहुंचाए बिना हमारी सेना ने ठीक वही किया.”

उन्होंने कहा, “पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार हवाई हमला किया तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि हमने केवल आत्म रक्षा में ऐसा कदम उठाया है.’

सुषमा स्वराज ने कहा कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉरपोरेशन(ओआईसी) में पाकिस्तान के विरोध करने के बावजूद भारत को आमंत्रित किया गया.

स्वराज ने आरोप लगाया कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले में 14 देशों के 40 नागरिकों की मौत हुई थी. बावजूद कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव बना पाने में कामयाब नहीं हो पाई.

बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में गठबंधन की सरकार होने की वजह से वह जो चाहते थे उसे पूरा नहीं कर पाए थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में बहुत कुछ किया है. वह ऐसा इसलिए कर पाएं हैं क्योंकि वह पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे थे.


Big News