प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी की आत्मा की हत्या की है: कैलाश सत्यार्थी


nobel laureate kailash satyarthi slams pragya thakur and bjp over godse remark

 

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आलोचना की है.

उन्होंने शनिवार को कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी की आत्मा की हत्या की है. बीजेपी को उन्हें पार्टी से तत्काल बाहर निकालकर राजधर्म निभाना चाहिए.

सत्यार्थी ने ट्वीट कर कहा, ”गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा, शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं. बीजेपी नेतृत्व छोटे से फायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए.”

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ दिन पहले एक सवाल के जवाब में कहा था कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे. और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें.

पहले तो उनके इस बयान को निजी विचार बताकर बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन दबाव बढ़ने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही थी.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान की चारों ओर निंदा होने के बाद बीजेपी ने कहा, “बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी इस बयान की निंदा करती हैं. पार्टी उनसे स्‍पष्‍टीकरण मांगेगी. प्रज्ञा ठाकुर को सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.”

विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने भी अपने बयान पर माफी मांग ली थी.


ताज़ा ख़बरें