जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फानइल में, नडाल से होगा मुकाबला


djkovic qualifies for next round osaka lost

 

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के लुकास पाउली को सेमीफाइनल में हरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहली वरीयता प्राप्त जोकोविच ने सेमीफाइनल में लुकास को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 और 6-2 से मात दी. अब फाइनल में विश्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच का मुकाबला रफेल नडाल से होगा.

जोकोविच ने 24 विनर लगाए और महज पांच अनफोर्स्ड गलतियां कीं. उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से इस कोर्ट पर मैंने जितने मैच खेले हैं, उनमें से यह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा. सबकुछ वैसा ही रहा जैसा मैंने मैच से पहले सोचा था.”

इससे पहले जोकोविच छह बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं और छह बार जीतने में कामयाब रहे हैं. नडाल को भी उन्होंने 2012 में खेले गए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में मात दी थी. इस बार वो सातवीं बार फाइनल खेलने उतरेंगे.

दूसरी वरीयता प्राप्त रफेल नडाल ने सेमीफाइनल में ग्रीक खिलाड़ी स्टीफांसो सिसिपास को हराया था. सिसिपास ने रोजर फेडरर को हरा सनसनी फैला दी थी. इसके साथ ही वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बने थे. नडाल पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.

रविवार को जोकोविच और नडाल के बीच खिताबी मुकाबला होगा.


Big News